
ग्रामीण जन रायगढ़ :- रायगढ़ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने सोमवार को कलेक्टर चेम्बर-प्रतीक्षा कक्ष में जनदर्शन का आयोजन किया, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों की समस्याएं, मांगें और शिकायतें सुनी गईं। जनदर्शन में आए आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। जनदर्शन अब हर सोमवार दोपहर 12.30 बजे आयोजित किया जाएगा।
महापल्ली से आए हेमसागर भोय ने वृद्धा पेंशन की मांग की, जबकि रायगढ़ के जनकराम इन्द्रावार ने बी.पी.एल कार्ड की मांग रखी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी के नाम सामान्य राशनकार्ड है, लेकिन 2011 की सूची में उनका नाम गरीबी रेखा के अंतर्गत है।राजीव गांधी नगर निवासी कुमार तीर्थ ने रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में मनोरोग चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की, क्योंकि इससे मरीजों और छात्र-छात्राओं को समस्या हो रही है।गांधीगंज निवासी रमेश अग्रवाल ने सड़क के बीच बने अतिक्रमण को हटवाने का आग्रह किया।पटेलपाली निवासी चंद्रकुमार ने अपनी दिव्यांग पुत्री के लिए विशेष स्कूल में प्रवेश के लिए आर्थिक सहायता की मांग की।लोचन नगर के बनवारी लाल देवांगन ने पट्टे में हुई गलती सुधारने की मांग की।शाला प्रबंधन समिति, भूपदेवपुर ने विज्ञान शिक्षिका के स्थानांतरण को निरस्त करने का अनुरोध किया।श्रीमती मंजुलता उरांव ने कृषि विभाग के शासकीय क्वार्टर में अत्यधिक संख्या में कुत्ते-बिल्लियां पालने की शिकायत की, जिससे बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर असर हो रहा है।कलेक्टर ने सभी आवेदनकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।