
ग्रामीण जन बेलरगांव, नगरी/सिहावा, धमतरी – गोंडवाना समाज सेवा समिति, तहसील नगरी के तत्वावधान में वार्षिक सम्मेलन-2025 का भव्य आयोजन बेलरगांव में संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन गोंडवाना समाज की सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक उन्नति को समर्पित रहा। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठजनों और समाज के पदाधिकारियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण रहीं माननीय विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम (विधायक, सिहावा), जिन्होंने युवाओं और बेटियों के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा:
“गोंडवाना समाज की गरिमा हमारी सांस्कृतिक विरासत, परंपराओं और सामाजिक एकता में है। बेटियों की शिक्षा और युवाओं की भागीदारी समाज के भविष्य को दिशा देने वाली है।”
विशिष्ट अतिथि एवं पदाधिकारीगण
मुख्य अतिथि: श्री भोजराज नाग (सांसद, कांकेर लोकसभा क्षेत्र)
अध्यक्षता: श्री टिकेश्वर ध्रुव (अध्यक्ष, गोंडवाना समाज सेवा समिति, नगरी)
विशिष्ट उपस्थिति: श्री श्रवण मरकाम, श्री रामप्रसाद मरकाम, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, श्रीमती शकुंतला ठाकुर, श्री पीला राम नेताम, श्री बिंदा नेताम, श्री संतोष नेताम, श्री महेश गोटा, श्रीमती गरिमा नेताम, श्री प्रमोद कुंजाम, श्रीमती सतरूपा तामोवंशी सहित समाज के अन्य वरिष्ठजन
पारित प्रमुख प्रस्ताव
1.बालिकाओं की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ
2.युवाओं के लिए निशुल्क प्रतियोगी परीक्षा मार्गदर्शन शिविर
3.गोंडवाना सांस्कृतिक महोत्सव का वार्षिक आयोजन
4.ग्राम स्तर पर कार्यकारिणी विस्तार व संगठन सशक्तिकरण
समाज के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
इस सम्मेलन के माध्यम से गोंडवाना समाज ने संगठित समाज, जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाया है। सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि शिक्षा, संस्कृति और संगठन के माध्यम से ही समाज का समग्र विकास संभव है।